PNN/ Faridabad: वेलेंटाइन डे पर समाज को संस्कार की शिक्षा देने के लिए शुक्रवार को टिकावली, पलवली स्थित गुरुकुल विद्या मंदिर स्कूल में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया.
स्कूल में बच्चों में माता-पिता के प्रति आदर भाव जगाने के लिए यह आयोजन हुआ। स्कूल की प्रिंसिपल मंजू बजाज के मार्गदर्शन में बच्चों ने अपने पालकों की आरती उतार कर आशीर्वाद लिया। आयोजन का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार जगाना था.
वहीं स्कूल के डायरेक्टर गुलशन कुमार ने समाज को नेक कार्यों की ओर आगे बढ़ने प्रेरित किया। पाश्चात्य संस्कृति को त्यागने का आह्वान किया. विरोध नहीं, बस लोगों में संस्कार बचाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि हम वैलेंटाइन डे का विरोध नहीं करते लेकिन समाज अपनी संस्कृति से ना भटके इसलिए उन्हें जागरूक और सजग करने के लिए इस दिन को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाते हैं। ताकि आज की पीढ़ी में संस्कार बना रहे और अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित हो.