भिवानी में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
PNN/ Faridabad: फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से शिक्षाविदों की आज भिवानी में एक स्टेट लेवल मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेशभर से सैकड़ों स्कूल संचालकों ने हिस्सा लिया.
सभा की अध्यक्षता निसा (National Independent Schools Alliance) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने की.
इस दौरान यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदराम पाहिल ने प्राइमरी क्लासेज को 1 मार्च से आरंभ करने, आगामी सत्र अप्रैल माह से आरंभ करने, बिना फीस जमा कराए SLC ना देने आदि के बारे में मंच से अपने विचार रखे, जिसका कुलभूषणं शर्मा, राम अवतार शर्मा के साथ-साथ सभी मौजूद लोगों ने समर्थन किया.
नंदराम पाहिल के नेतृत्व में फरीदाबाद से राजेश मदन, राजकुमार त्यागी, रामबीर भड़ाना, शशि कपूर, तेजेंद्र शर्मा आदि ने भी मीटिंग में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- प्रौद्योगिकी संवर्धित शिक्षण में जे.सी. बोस विश्वविद्यालय हरियाणा में अव्वल