Post

हरियाणा में साइंस के विद्यार्थियों को मिलेगी फ्री ट्रांसपोर्ट सुविधा

PNN/ Faridabad: हरियाणा में स्कूली छात्राओं को दी जा रही मुफ्त परिवहन सुविधा की तर्ज पर अब विज्ञान पढ़ रहे 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को भी घर से स्कूल तक आने-जाने के लिए वाहन का किराया मिलेगा। कलस्टर (संकुल) विद्यालयों में पढ़ रहे विज्ञान के छात्रों को मुफ्त सफर की मुख्यमंत्री घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
हरियाणा में ग्रामीण छात्राओं को छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत घर से स्कूल तक आने-जाने के लिए वाहन मुहैया कराने के लिए चार रुपये प्रति किलोमीटर दिए जाते हैं।
शिक्षा निदेशालय ने संकुल विद्यालयों में पढ़ रहे विज्ञान के छात्रों को मुफ्त यात्रा का लाभ देने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से ब्लाक और स्कूल के अनुसार विज्ञान की पढ़ाई कर रहे छात्रों का ब्योरा मांगा है। किराये का पैसा सीधे छात्रों के खाते में डाला जाएगा ताकि अभिभावक, अध्यापक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति मिलकर स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कार, वैन, जीप, आटो, मैक्सी कैब छात्रों के लिए बुक कर सकें।

छात्रों को भुगतान किलोमीटर की दूरी के अनुसार होगा। यानी कि अगर किसी छात्र के घर से स्कूल आठ किलोमीटर दूर है तो उसे 16 किलोमीटर के लिए चार रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से हर महीने 25 दिनों के लिए 1600 रुपये मिलेंगी। छह किलोमीटर की दूरी के लिए 600 रुपये, आठ किमी पर 800, दस किमी पर 1000, 12 किमी पर 1200 और 14 किलोमीटर के लिए 1400 रुपये प्रति छात्र उनके खाते में डाले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- शहर में सिटी बस सेवा शुरू, इन रूटों पर चलेगी 10 सिटी बस

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique