Post

Shivalik school का शत-प्रतिशत रिजल्ट, विद्यार्थियों का हुआ स्वागत

PNN/Faridabad: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा घोषित किए गए 12वीं और 10वीं कक्षा के परिणामों के बाद आजकल लगभग सभी स्कूलों में खुशी का माहौल है.

इसी कड़ी में डबुआ-गाजीपुर रोड स्थित, शिवालिक विद्या निकेतन स्कूल (Shiwalik Vidya Niketan School) दसवीं का परिणाम शत-प्रतिशत आने पर आज स्कूल में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.
परीक्षा परिणाम देखकर छात्र-छात्राएं काफी खुश थे. वे अपनी खुशियां बांटने के लिए स्कूल पहुंचे. अभिभावक भी बच्चों के परीक्षा परिणाम को लेकर खुश दिखे. बच्चों ने स्कूल में पहुंचकर अध्यापकों से आशीर्वाद लिया और अपने उज्ज्वल भविष्य के सपने बुने.

स्कूल के चेयरमैन शोभित आजाद ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराते हुए अध्यापकों और अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं कहा. शोभित आजाद ने कहा कि हमारे उन प्यारे विद्यार्थियों को भी हार्दिक बधाई जिन्होंने विद्यालय का नाम रोशन किया. चेयरमैन ने यह भी कहा कि सभी स्टाफ का बेहतर सहयोग रहा, जिस कारण परिणाम बेहतर आया है.

यह भी पढ़ें- शिवालिक स्कूल ने रिजल्ट किया घोषित

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique