Post

ICSI फरीदाबाद चैप्टर में किया गया वन महोत्सव का आयोजन

PNN/ Faridabad: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) सेक्टर-16 फरीदाबाद की शाखा में आज वन महोत्सव (Van Mahotsav) का आयोजन किया गया। वन महोत्सव के तहत संस्थान परिसर में पौधारोपण किया गया, तत्पश्चात ऑडियो विजुअल कक्ष में वन की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
इस कार्यक्रम में चेयरमैन सीएस अरुण गोयल, पूर्वचेयरमैन सीएस विनीत सिक्का, सुमन अय्यर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, अरविंद कुमार और अन्य कर्मचारी भी हिस्सा लिए।

ICSI
चेयरमैन सीएस अरुण गोयल व पूर्वचेयरमैन सीएस विनीत सिक्का द्वारा परिसर में पौधा रोपित कर इस वन महोत्सव की शुरुआत की गई। सुमन अय्यर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, अरविंद कुमार सीनियर ऑफिसर आदि द्वारा फलदार पौधे लगाए गए।
चेयरमैन सीएस अरुण गोयल ने विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आइसीएसाई फरीदाबाद चैप्टर हमेशा से वन संरक्षण एवं पौधारोपण को महत्व देता है। वही सुमन अय्यर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने बताया कि वनों के क्षेत्रफल को बढ़ाने व जनता में पौधरोपण के लिए जन-जागरण पैदा करने के लिए संस्थान की तरफ से जुलाई माह में प्रतिवर्ष वन महोत्सव मनाया जाता है। वन महोत्सव में पूरे महीने भर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को पौधा रोपण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाता है।

 

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique