Post

YPA ने शपथ, हस्ताक्षर व श्रमदाम द्वारा जलसंरक्षण के लिए किया जागरूक

PNN/ Lockdown: विश्व जल दिवस 2021 के अवसर पर जल संरक्षण के लिए कार्य करने वाली संस्था “यूथ पावर एससोसिएशन” 21 मार्च से 22 मार्च तक जल संरक्षण के लिए विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में आज उक्त संस्था द्वारा राप्ती नदी के नवनिर्मित राम घाट के तट पर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक श्रमदान का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के स्वयं सेवक देवांग त्रिपाठी, अमन सिंह, शिवम खरवार, आदर्श राम त्रिपाठी, हरि प्रकाश, सार्थक शुक्ला, कृष्णा नंद गुप्ता, गणेश पाठक, अविनाश धर दुबे ने संस्था अध्यक्ष शिव प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में घाट पर फैले कूड़े के ढेर, पत्तियां, पॉलीथिन, प्लास्टिक के बोतल आदि बटोरकर साफ-सफाई कर राप्ती नदी के संरक्षण का संदेश दिया गया. इसके साथ ही गोलघर के चेतना तिराहे पर संस्था द्वारा प्रातः 11 बजे से जल संरक्षण हस्ताक्षर अभियान किया गया, जिसमे सैकड़ो की संख्या में शहर वासियों ने हस्ताक्षर कर जल संरक्षण के संकल्प लिया. अपराह्न 5:30 बजे गोरखपुर के सैकड़ो की संख्या में गणमान्य व्यक्तियों एवं आम जन मानस ने जल संरक्षण के लिए हाथ मे जल लेकर शपथ लिया कि वे सभी अपने तथा अपने वाले पीढियों के सुनहरे भविष्य के लिए, जल संरक्षण करेंगे, वर्षा जल का संचयन करेंगे तथा घर में उपयोग होने वाले दैनिक कार्यों में उपयोग किये जाने वाले जल का अत्यंत ही सावधानी पूर्वक उपयोग करेंगे और जल संरक्षण के लिए अन्य लोगो को भी प्रेरित करेंगे.

Save water
जल संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी व होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रूप कुमार बनर्जी, निदेशक अभियान थियेटर ग्रुप, नारायण पाण्डेय, पूर्व महापौर डॉ. सत्या पाण्डेय, डॉ मनोज द्विवेदी, अधिवक्ता पी के दुबे, डॉ संजय पाण्डेय आदि मौजूद रहे. संस्था के सक्रिय सदस्य अंकित मिश्रा राष्ट्रवादी, मुकुंद  पाण्डेय, इंद्रभूषण यादव, गौरव शुक्ला, अधिवक्ता तौहीद अहमद, सैफ अली, साहेबे आलम, अजहरूद्दीन, अभिषेक शुक्ला, जुली शर्मा, दीपशिखा पाण्डेय, अतुल मिश्रा, गणेश पाठक, सोम प्रकाश यादव, उदय प्रताप सिंह, कृष्णानन्दन गुप्ता, रजत शुक्ला, सूरज यादव, आनंद यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- यूथ पावर एसोसिएशन ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शहरवासियों को किया जागरूक

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique