PNN/ Faridabad: चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस पर आधारित फिल्म ‘गंगी’ की शूटिंग को लेकर मशहूर अंतराष्ट्रीय लेखक, निर्माता, निर्देशक सुनील बब्बर ने आज नीलम बाटा रोड़ पर स्थित अभिनंदन होटल में एक प्रैसवार्ता की। ‘गंगी फिल्म के लेखक, निर्माता, निर्देशक सुनील बब्बर बताते हुये कहा कि यह फिल्म पॉमि फिल्म्स के बैनर तले बनाई जाएगी और वह (सुनील बब्बर) इस फिल्म के लेखक, निर्माता, निर्देशक हैं।
सुनील बब्बर ने बताया कि यह फिल्म चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस पर आधारित है। इस फिल्म में एक गली में गुमनाम जिंदगी बिताने वाली लडक़ी को लिया गया है। फिल्म में यह लड़की ‘गंगी’ का किरदार निभायेगी जो दर्शकों के दिलों को छू जाएगी। बबबर ने बताया कि ‘गंगी’ फिल्म को बनाने के लिये अमेरिका एक बड़े स्टूडियो ने पहल की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस फिल्म की दो भाषा अंग्रेजी और हिंदी पर डबिंग की जा रही है और फिल्म को अन्य भाषाओं में भी डबिंग की जाएगी।
इस फिल्म में मशहूर अभिनेता केनेथ डिक्सन (हॉलीवुड), नादिया लानफ्रेंकी (हॉलीवुड), शिल्पा (मुंबई का स्ट्रीट चाइल्ड), यूरोप, एशिया, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के 20 सुपर मॉडल, हर्षिता (बॉलीवुड), आराध्या वर्मा (बॉलीवुड), फरीदाबाद के एक उभरते हुए कलाकार मदनलाल आजाद इस फिल्म में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वे हॉलीवुड में कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं जो दर्शकों द्वारा काफी सराही गई हैं। उन्होंने बताया के हाल ही में वे अभी ‘रेड जोन’ और ‘गंगी’ जैसी दो फिल्मों का एक साथ निर्देशन कर रहे हैं।
दरअसल, मशहूर अंतराष्ट्रीय लेखक, निर्माता, निर्देशक सुनील बब्बर समाजहित में कई बड़ी सोशल फिल्में बना चुके हैं। सुनील बब्बर ने कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जैसे ‘निर्माता ऑफ द ईयर अवार्ड’-अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘एंट्स-अमेरिका’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म पुरस्कार‘ भी जीते हैं।