Post

पेंशनधारियों को नवंबर माह की पेंशन लेने के लिए करना होगा यह काम

PNN/ Faridabad: पेंशनर (Pensioners) अपना जीवन प्रमाण पत्र अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर अनुसार जमा करवाएं।
जिला कोषाध्यक्ष संजय सिंह छोकर द्वारा बताया गया जिला खजाना एवं उप खजाना कार्यालयों से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर अंग्रेजी वर्णमाला में अपने नाम के पहले अक्षर के अनुसार खजाना कार्यालय में आकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं, ताकि नवंबर माह की पेंशन जिसका भुगतान दिसंबर माह में किया जाना है का सही समय पर भुगतान किया जा सके।  जिला खजाना अधिकारी संजय सिंह छोकर ने बताया कि पेंशनर अपने साथ अपना आधार कार्ड, पीपीओ नंबर एवं पेंशन रजिस्टर्ड  मोबाइल को साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ए से जी तक के अक्षर से शुरू होने वाले नाम के पेंशनर दिनांक 2- नवम्बर तथा 8 से 12 नवंबर तक तथा एच से एन अक्षर नाम वाले पेंशनर 15, 19 नवम्बर, ओ से टी अक्षर नाम वाले पेंशनर 22 से 26 नवंबर, यूसेजेड नाम वाले पेंशनर 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना, विद्यार्थी ऐसे उठा सकते हैं लाभ

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique