PNN/ UP: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह यूपी में मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहेंगे. आप की प्रदेश सचिव मीनाक्षी श्रीवास्तव और जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी संजय सिंह को ही मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की मांग की है. पार्टी यूपी में भी पार्टी बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. इस मौके पर मीनाक्षी श्रीवास्तव को पार्टी की तरफ से गौतमबुद्धनगर जिला प्रभारी भी नियुक्त किया गया.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने मंगलवार को इसकी घोषणा की. यूपी में वर्ष 2022 में विधानसभा के लिए चुनाव होंगे. उन्होंने कहा था कि जनआंदोलन के जरिये 8 साल पहले उन्होंने पार्टी बनाई थी और AAP दिल्ली में 3 बार सरकार बनाने में सफल रही. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा उनकी पार्टी ने पंजाब में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका भी निभााई.
यह भी पढ़ें-