Post

सावधान: फर्जी डॉक्टर बनकर लगाया जा रहा है कैंप, स्वास्थ्य विभाग ने 2 को रंगे हाथ पकड़ा, बाकी फरार

PNN/ Faridabad: फरीदाबाद के सेक्टर 4 पटेल नगर में डॉक्टर बनकर स्वास्थ्य कैंप लगा रहे, 2 लोगों को फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रंगे हाथ पकड़ कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है तथा उनके कब्जे से भारी मात्रा में दवाइयां और चश्मे बरामद किए हैं। यह फर्जी डॉक्टर अक्सर मरीजों को दूसरे अस्पताल में भी रेफर कर दिया करते थे. फिलहाल उनके बाकी फरार साथियों की तलाश की जा रही है.

डॉक्टर मान सिंह एसएमओ, बल्लभगढ़ ने बताया कि एक व्यक्ति जो फर्जी डिग्री के सहारे अपने साथियों के साथ यहां कैंप लगा रहा था और स्वयं को डॉक्टर बता रहा था। कैंप लगाने वाला व्यक्ति अपने को बीएएमएस डॉक्टर बता रहा था लेकिन उसके पास एमबीबीएस की डिग्री नहीं था, वह बिना डिग्री के ही कैंप चला रहा था और मरीजों को रेफर कर रहा था.

मानसिंह की माने तो जब उन्होंने छापा मारा तो वहां चार-पांच लोग कैंप चला रहे थे लेकिन उनके छापा मारने के बाद दो-तीन लोग वहां से फरार हो गए जबकि तथाकथित डॉक्टर और उसके एक साथी को उन्होंने मौके से ही रंगे हाथ पकड़ लिया। डॉक्टर मान सिंह ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में दवाइयां और चश्मे बरामद किए गए हैं जो विभाग के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिए हैं.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique