ब्रेकिंग न्यूज़: रोहतक PGI में कोरोना वैक्सीन की ट्रायल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिया यह संकेत
PNN India: कोरोना महामारी के खिलाफ देश और दुनिया में चल रहे वैक्सीन बनाने की होड़ में हरियाणा के रोहतक पीजीआई का नाम भी जुड़ चुका है. यहां से कोरोना वैक्सीन की ट्रायल को लेकर उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है. पीजीआई रोहतक में कोरोना रोकथाम के लिए वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है. यह ट्रायल 3 लोगों पर किया गया है.
हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. ओपी कालरा ने शुक्रवार को बताया कि आज पीजीआई में कोरोना रोकथाम वैक्सीन का ट्रायल हुआ है. यह ट्रायल 3 लोगों पर किया गया है. वैक्सीन की डोज देने के बाद तीनों को तीन घंटे तक ऑब्जर्व किया गया. सभी स्वस्थ हैं. उन्हें 14 दिन बाद फिर से वैक्सीन की डोज दी जाएगी.
डॉ ओपी कालरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पीजीआईएमएस रोहतक सहित 13 हेल्थ सेंटर को वैक्सीन का ट्रायल करने के लिए कहा गया था. भारत बॉयोटेक कंपनी के सहयोग से यह वैक्सीन ट्रॉयल हुआ है. अभी तीन हेल्थ सेंटर में ट्रायल किया गया है. अभी यह वैक्सीन आने में 6 से 7 महीने लग सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह ट्रायल स्वस्थ युवाओं पर किया गया है.
वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य अनिल विज ने भी ट्वीट कर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, ‘भारत बॉयोटेक के कोरोना वैक्सीन (COVAXIN) का साथ मानव ट्रायल आज पीजीआई रोहतक में शुरू हुआ. आज तीन लोगों पर यह ट्रायल किया गया. सभी स्वस्थ हैं. कोई प्रतिकूल असर नहीं दिखा.’
यह भी पढ़ें-
ब्रेकिंग न्यूज़: फरीदाबाद की एक कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग