Post

रात को घर से बाहर निकलते हैं तो हो जाएं सावधान, यह काम नहीं करेंगे तो पुलिस करेगी कार्यवाही

PNN India: कोविड-19 के चलते सरकार ने रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लगाया हुआ है। कर्फ्यू के दौरान आवश्यक चीजों मे लगे हुए व्यक्तियों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति को रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक मोमेंट करने की अनुमति नहीं है। इसको लेकर अब पुलिस आयुक्त के के राव ने फरीदाबाद जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज को अनावश्यक रूप से रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक मूवमेंट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो बार बार बताने के बाद भी आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने मास्क का इस्तेमाल न करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 284 चालान काटे हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य किया हुआ है अगर कोई भी व्यक्ति मास्क नहीं लगाता है तो उसका ₹500 रुपए का चालान किया जाएगा।

पुलिस आयुक्त ने कहा है कि जो भी व्यक्ति आदेशों की पालना नहीं करता है फरीदाबाद पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आएगी और कानून के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique