PNN/ Faridabad: 1जुलाई को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में आज IMA फरीदाबाद 4 से 5 बजे तक डॉक्टर्स डे समारोह का online आयोजन करेगा। जिसमें कोरोना के मरीजों के इलाज करने वाले योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जो डाक्टर कोरोना रोगियों को बचाने के अपने प्रयासों में अपनी जान गंवा चुके हैं, उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। गेहलान घाटी में हाल ही में हुए हाथापाई में जान गंवाने वाले सैन्यकर्मियों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इस मौके पर डॉ सुरेश अरोड़ा, मीडिया इंचार्ज, आईएमए फरीदाबाद ने बताया कि डॉक्टर्स डे हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है ताकि सभी बाधाओं के बावजूद समाज को उनकी अथक सेवाओं के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दिया जा सके। आज के ही दिन 1991 में भारत सरकार ने भारत रत्न प्रसिद्ध डॉ बीसी रॉय की याद में डॉक्टर्स डे के रूप में घोषित किया था, जो पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी थे।
जबकि डॉ पुनीता हसीजा, प्रेसिडेंट आईएमए फरीदाबाद ने बताया कि समारोह में स्थानीय सिविल सर्जन, नेशनल आईएमए अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा, राज्य अध्यक्ष आईएमए डॉ प्रभाकर शर्मा, राज्य सचिव डॉ विवेक व सभी IMA members और corporate hospitals भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा, बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा, फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव विधायक राजेश नागर, मेयर सुमन बाला भी इस समारोह में भाग ले कर सभी डॉक्टरों को प्रोत्साहित करेंगे। इसके अलावा डीसी यशपाल यादव, संजय जून आयुक्त, डॉ यश गर्ग एमसीएफ आयुक्त, डॉ अर्पित जैन डीसीपी भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करेंगे, जो डाक्टर Corona के मरीजों के इलाज की तह तक गये हैं, वो अपने अनुभव बतायेगे।