Health,
Haryana,
Latest,
Politics,
हरियाणा सरकार ने बनाया “कोरोना रिलीफ फंड”, मुख्यमंत्री ने दिए ₹5 लाख
PNN India: देश में महामारी की शक्ल ले चुकी कोरोना वायरस को हरियाणा में फैलने से रोकने के लिए, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए इसके लिए “कोरोना रिलीफ फंड” बनाने का ऐलान किया है.
कोरोना रिलीफ फंड में मुख्यमंत्री ने अपने पास से पांच लाख रुपये भी दिए हैं। उनके अलावा हरियाणा के सभी विधायकों ने भी इस रिलीफ फंड में अपना एक महीने का वेतन दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी से कोरोना रिलीफ फंड में सहयोग देने की अपील भी की है.
इस फंड में आने वाली रकम से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने के साथ ही कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए उपकरण और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी.