अवैध लिंग जांच करने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, ₹45000 के साथ गिरफ्तार
PNN/ Faridabad: जिला फरीदाबाद और झज्जर की संयुक्त पीएनडीटी टीम ने बडी कार्यवाई करते हुए फरीदाबाद में अवैध लिंग जांच (Gender Testing) के गिरोह का पर्दाफाश किया है। सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बरौली गांव में अवैध रूप से लिंग जांच का रैकेट चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डा. हरीश आर्य के नेतृत्व में डाक्टर अजय और झज्जर टीम ने जाल बिछाकर इस काम की दलाल बडौली गांव की आशा वर्कर निर्मला और बेटे सुमित को रंगे हाथों 45000 रु के साथ लिंग जांच के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस काम कासरगना दलाल अशोक भडाना फरार है। सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि यह गिरोह मोटी रकम ऐंठ कर अवैध लिंग जांच करवाता था। गिरोह के खिलाफ सेक्टर-7 थाने में PNDT Act की धारा 4, 5(2) व IPC 420, 120B में मुकदमा दर्ज हो गया है। भ्रूण हत्या पर लगाम कसने व प्रदेश का लिंगानुपात सुधार हेतु स्वास्थ्य विभाग निरंतर लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- SEX’ लिखा नंबर प्लेट स्कूटी के लिए जारी, कॉलेज जाने वाली छात्रा के लिए बनी मुसीबत