सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ उपेन्द्र भारद्वाज को निर्भया सेना ने किया सम्मानित
PNN/ Faridabad: दिल्ली के अपोलो अस्पताल के सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन को आज फरीदाबाद स्थित माधव अस्पताल में निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र (बाबा) ने कोरोनाकाल सहित अन्य कई खूबियों के निमित्त उन्हें स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया.
विदित हो कि डॉ भारद्वाज इसके पहले फरीदाबाद के जिला सरकारी नागरिक अस्पताल (BK. Hospital) में कोविड में सबसे ज्यादा मरीज को देखने का सम्मानित व आदर्श रिकार्ड बनाया था जिससे आपकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई थी, तथा हरियाणा सरकार ने डॉ उपेंद्र भारद्वाज को स्टेट अवार्ड से सम्मानित करने के लिए मनोनीत किया है.
निर्भया सेना द्वारा सम्मानित होने के मौके पर डॉ भारद्वाज ने कहा कि डॉक्टर बनने से पहले मैं ट्रांसपोर्टर था. किसी घटना या विषय पर मैं संकल्पित होते हुए यह तय किया कि अब मैं डॉक्टर बनूंगा. जिसका परिणाम आप सभी के सामने है. डॉ भारद्वाज का कहना है कोई भी मनुष्य अगर संकल्प ले ले तो वह कुछ बन सकता है व अर्जित कर सकता है.
डॉ भारद्वाज को सम्मानित करने के क्रम में अपने संबोधन में निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र ने कहा कि निःसंदेह डॉ भारद्वाज फरीदाबाद ही नहीं NCR के न्यूरो के प्रतिष्ठित व लोकप्रिय डॉक्टर है. डॉक्टर भारद्वाज जितने लोकप्रिय है उतने सरल व सामाजिक भी है.
सतीश मिश्र (बाबा) के विशेष आग्रह पर डॉ भारद्वाज ने विश्वास दिलाया कि निर्भया सेना परिवार से जुड़े लोगों के लिए मैं निःशुल्क परामर्श हेतु तैयार हूँ.
इस अवसर पर विशेष रूप से राघवेंद्र शुक्ला, उत्तर प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ, स्टेशन अधीक्षक फरीदाबाद अश्विनी कुमार गोयल, क्रिकेटर शिवांश मिश्र सहित सेना के पदाधिकारी आदर्श, कुशल आदि सम्मान सम्मारोह में विषय रूप उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें-