Post

टीवी एवं एचआईवी के बारे में लोगों को किया गया जागरुक

PNN/ Faridabad: लोगों को स्वास्थ्य के प्रति, खासकर टीवी जैसे घातक बीमारी से बचने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के टीवी एवं एचआईवी विभाग की टीम ने सेक्टर-30 में आज स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए और स्वास्थ्य रहने के बारे में जानकारियां हासिल की. टीवी विभाग की टीम में मुख्य रूप से, जिला टीवी अधिकारी डॉ शीला भगत, एसएमओ डॉ ज्योति, टीवी एवं एचआईवी सुपरवाइजर सुभाष गहलोत, एसटीएस योगेश, प्रीति सिंह, नरेश आद उपस्थित रहे.
इस मौके पर जिला टीवी अधिकारी डॉ शीला भगत ने लोगों को टीवी की बीमारी से अवगत कराते हुए बताया कि यह बेहद घातक बीमारी है जो ना सिर्फ प्रभावित व्यक्ति तक ही सीमित रहती है बल्कि यह अपनी चपेट में स्वस्थ लोगों को भी ले लेती है. टीवी संक्रमित बीमारी है जो हवा के जरिए फैलती है. टीवी बीमारी के लक्षण, बचाव व इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ शीला भगत ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग टीवी बीमारी के प्रति खासे गंभीर है और इस तरह की जागरूक रैलियां व कार्यक्रम आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि टीवी की बीमारी इलाज जिला अस्पताल में व सभी डिस्पेंसरी चयनित स्थानों पर इसकी इलाज निशुल्क किया जा रहा है. जिस किसी व्यक्ति को 1 हफ्ते से ऊपर लगातार खांसी आए, उसका वजन घट रहा हो, मन खराब सा लग रहा हो, आदि जैसी तमाम समस्याएं हो रहे हो तो फौरन नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डॉक्टर से परामर्श ले कर गहनता से जांच कराएं और अगर टीवी के लक्षण मिलते हैं तो फौरन इलाज शुरू करा दे. सरकारी अस्पताल में टीवी की इलाज पूर्णतया निशुल्क है.
इस मौके पर टीवी विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भी टीवी रोग के बारे में मौजूद लोगों को विस्तार से समझाएं.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique