Post

होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन की तरफ से सेमिनार का आयोजन

PNN/ Faridabad: होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन की तरफ से स्वर्गीय निर्मल अग्रवाल, वाइफ ऑफ एम.एम अग्रवाल होम्योपैथिक कंसलटेंट की स्मृति में आज एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया.
सेमिनार में डॉक्टर सौरव अरोड़ा, डॉक्टर विमल गोसाई और डॉक्टर वितान गोसाई मुख्य वक्ता के रूप में थायराइड और होम्योपैथी, लर्निंग थ्रू केसेस जैसे विषयों पर प्रमुखता से अपने विचार प्रस्तुत किए. सभी प्रतिभागियों ने डॉक्टरों के वक्ताओं के उद्बोधन को सुना और तर्क वितर्क भी किया गया.

इस मौके पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए डॉक्टर एम.एम अग्रवाल ने कहा कि वह अपनी स्वर्गीय पत्नी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष कोई सामाजिक कार्य करते हैं, लेकिन इस वर्ष उन्होंने होम्योपैथिक डॉक्टर्स के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें उपरोक्त वक्ताओं ने लोगों की होम्योपैथिक पद्धति द्वारा इलाज के दौरान आने वाले समस्याओं के समाधान का तरीका बताया.

इस अवसर पर होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique