PNN/ Ballabhgarh: कोरोना महामारी से जहां पूरा देश लड़ रहा है वहीं इस विकट प्रस्थिति में देश हित में व इंसानियत की मिसाल कायम करने में सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जिससे यह स्पष्ट हो जाता है की चाहे कितना ही विकट परिस्थिति देश के सामने क्यों ना आ जाए लेकिन सक्षम लोग ना तो देश को झुकने देंगे और ना ही देश की गरीब व जरूरतमंद लोगों को भूखा सोने देंगे.
इसी कड़ी में बल्लभगढ़ के भगत सिंह कॉलोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद, विकास कुमार गोयल, राजेश गोयल, राम प्रसाद यादव, लोकेंद्र सिंह चौधरी, विनय कुमार, महेंद्र पाल, राजेश चावला आदि ने गरीब व जरूरतमंद सैकड़ों लोगों को सुखा राशन और हरी सब्जी वितरित किया.
इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने का एकमात्र विकल्प एहतियात बरतना ही है. ऐसी सूरत में लॉकडाउन को लागू कर पब्लिक चैन को तोड़कर ही इस वायरस से बचा जा सकता है. हम सब भली भांति जानते हैं कि आजकल देश कठिन दौर से गुजर रहा है, लेकिन अगर हम सभी देशवासी अपनी अपनी कर्तव्य का निर्वाह करें तो इस वायरस से अवश्य निजात मिलेगा.
वहीं विकास कुमार गोयल ने कहा कि यह सेवादारी का कार्य सभी स्थानी नवयुवकों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और जबतक प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा तब तक जारी रहेगा.