PNN/ Lucknow: नि:शुल्क बाल रोग जांच शिविर 2 जून, दिन रविवार को गांव सनहाँ मिर्जापुर पंचायत, जिला गोरखपुर में डॉ कफील खान (पेडियाट्रिक्स) डॉक्टर एन. आजम (फिजीशियन) के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है. शिविर प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी नवजात बच्चों की गहनता से जांच कर व दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित किया जाएगा.PNN के संवाददाता से उक्त जानकारी साझा करते हुए डॉ. कफील खान ने बताया कि प्रचंड गर्मी से आजकल बच्चों में उल्टी, दस्त, डायरिया आदि की शिकायतें आम है.
डॉ. खान ने बताया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में नवजात शिशु से लेकर 12 से 13 साल के बच्चों का इलाज किया जाएगा. इसमें नवजात शिशु सम्बन्धी, बाल स्वास्थ्य संबंधित परामर्श, टीकाकरण संबंधित जानकारी बच्चों के विकास संबंधित जानकारी दी जाएगी. साथ ही बदलते मौसम में बच्चों को होने वाले रोगों को लेकर भी माताओं को आवश्यक सलाह दिए जाएंगे.
डॉ. कफील खान ने इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ उठाने की अपील की.