Post

कोरोना संक्रमित मेडिकल संचालक के खिलाफ FIR दर्ज, संक्रमित होने के बावजूद लोगों को देता रहा दवा

PNN/ Faridabad: कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे जंग को अनदेखी करने वाले सेक्टर-28 स्थित एक मेडिकल संचालक संजय पुत्र शिव कुमार पर भारी पड़ गया. पुलिस ने मेडिकल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी संजय के खिलाफ सेक्टर-31 थाने में मुकदमा नंबर 159 आईपीसी 188, 269, 270, एवं धारा 51 बी, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने हाथों से बहुत लोगों को अपने मेडिकल स्टोर से दवाई दी है। संजय ने महामारी को फैलने में और बढ़ावा देने का कार्य किया है जिससे कि अन्य लोगों की जान को भी खतरा बढ़ा है. संजय ने स्वास्थ्य विभाग से खुद की संक्रमित होने की बात छुपाई है. आरोपी संजय ने संक्रमित होने के बावजूद भी अपना इलाज खुद करता रहा.

गौरतलब है कि फरीदाबाद जिला प्रशासन ने सेक्टर-28 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया हुआ है. जिसके चलते उपरोक्त क्षेत्रों के अंदर फरीदाबाद पुलिस ने नाकाबंदी की हुई है. संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक घर जाकर थर्मल स्कैनिंग का कार्य कर रहा है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फिलहाल आरोपी संजय को कोरनटाइन कर इलाज शुरू किया गया है. आरोपी का इलाज होने के बाद उसको अदालत में पेश किया जाएगा.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique