PNN/Faridabad: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पल्ला, फरीदाबाद में आज भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार का एक ‘मिनिरत्न” श्रेणी-I उपक्रम एनएचपीसी ने अपने सीएसआर-एसडी स्कीम के तहत, बी. के. हॉस्पिटल, फरीदाबाद एवं बत्रा अस्पताल, दिल्ली के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कैंप का शुभारंभ पार्षद जितेन्द्र यादव व गीता रक्षवाल ने डॉ. कमला फरत्याल, मुख्य महाप्रबंधक (मेडिकल सेवाएं), एनएचपीसी की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर एनएचपीसी से डॉ. राकेश रंजन, डॉ. सुषमा त्रिवेद्वी, डॉ. ज्योती शर्मा, प्रभारी, पल्ला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश तथा बत्रा अस्पताल, दिल्ली से आए कार्डियोलोजिस्ट, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री-रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, आंतरिक चिकित्सक, दंत चिकित्सक, फिजियोथैरेपिस्ट आयुष विशेषज्ञ , डाइटिशियन एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे। इस कैम्प में सेंटर फॉर साइट द्वारा मरीज़ों की आखों की जांच भी की गई।
शिविर का हजारों लोगों ने लाभ उठाया। शिविर के दौरान कैंसर रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, आंख, हड्डी रोग, विशेषज्ञों ने चिकित्सा सलाह दी। रक्तचाप, ब्लड शुगर, बोन डेन्सिटी, पीएफटी आदि टेस्ट किए गए तथा आवश्यक दवाइयाँ भी उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर भारत को एनिमिया मुक्त करना है, विषय पर एनएचपीसी की डॉ. सुषमा त्रिवेदी और अपोलो अस्पताल की डाएटिशियन कनिका नारंग द्वारा लोगों का मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि हर साल एनीमिया के कारण सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। हमें अपनो को बचाना है और इस एनीमिया नामक घातक बीमारी से देश को मुक्त कराना है। इसके साथ ही उन्होंने एनेमिया के रोगियों को हरे पत्तेदार सब्जियां और रसेदार सब्जियां और पानी पीने के लिए सलाह दी साथ ही व्यायाम पर विशेष ध्यान देने को कहा।