Post

शहर के इन भवनों में बनाए जायेंगे अस्थाई कोविड सेंटर, देखें पूरी लिस्ट

PNN/ Faridabad: जिलाधीश यशपाल ने हरियाणा अनुरोध व अधिग्रहण अचल संपति अधिनियम 1973 तथा महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत जारी हरियाणा महामारी रोग, कोविड-19 नियम 2020 के तहत आदेश पारित कर कोविड सेंटर बनाने के लिए कुछ भवनों का अस्थाई रूप से अधिग्रहण करने बारे आदेश जारी किए हैं।

इन भवनों में गांव आलमुपर स्थित बी.एस. अनंगपुरिया, छात्रावास, गांव धौज स्थित अल्फला स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस हाॅस्पिटल, गांव नचौली स्थित लिंग्या यूनिवर्सिटी, आईटीआई सिकरोना, मोटूका स्थित नवोदय स्कूल के डोमिट्री व मल्टीपरपज हाॅल, सिकरी स्थित डेरा राम रहिम, मोहना स्थित राजकीय स्कूल, लधियापुर स्थित दिल्ली इंजीनियरिंग कालेज शामिल हैं।

इसी प्रकार एनआईटी-2 स्थित लखानी धर्मशाला, एनआईटी स्थित खान दौलतराम धर्मशाला, डबुआ कालोनी स्थित भोजपुरी अवधी समाज धर्मशाला तथा सेक्टर-30 स्थित सामुदायिक सेंटर, अनंगपुर डेयरी में सामुदायिक भवन, सूर्य नगर में सामुदायिक सेंटर अंबेडकर भवन, सेक्टर-29 स्थित सामुदायिक भवन को भी अस्थाई रूप से कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए अधिग्रहण किया गया है।

जिलाधीश ने इन संस्थानों के प्रबंधन को आदेश दिए हैं कि वे संबंधित इंसीडेंट कमांडर को इन भवनों को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए सौंप दें।

यह भी पढ़ें –

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मिलकर चलाएंगे जागरूकता पखवाड़ा, बताएंगे यह सारी बातें

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique