Post

अवतार भड़ाना ने कृष्णपाल गुर्जर को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग को किया लिखित शिकायत

PNN/ Faridabad: कोंग्रेसी लोकसभा उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना ने आज भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर पर आचार संहिता का खुलकर उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने रातों रात 1करोड़ 40 लाख रुपए की पर्चियां छपवाकर उनके साथ कैश बांटकर आचार संहिता का खुलकर उल्लंघन किया, जिसका सबूत भी उनके पास है और जिसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग में कर दी है। उन्होंने कहा कि इन पर्चियों पर सिंगल मतदाता का नाम लिखा हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष जांच कर न्याय करेगा। अवतार भड़ाना ने कहा कि बड़खल क्षेत्र के 2 नंबर सी ब्लाक में मतदान केंद्र पर खुलेआम भाजपा प्रत्याशी को वोट देने वाला फ्लैक्स लगाकर और टेबल पर कमल के निशान वाला रखकर भाजपाईयों ने खुलकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई और प्रशासन मूकदर्शक बनकर देखता रहा।
भड़ाना ने कहा कि यह तो एकमात्र मतदान केंद्र की बात है, पूरे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में ऐसे अनेकों मतदान केंद्र थे, जिनमें सरेआम भाजपाई आचार संहिता की उल्लंघना कर देखे गए। उन्होंने कहा कि भाजपाईयों में हार का डर सता रहा है इसलिए वह सत्ता का दुरुपयोग कर मतदाताओं पर दबाव बनाकर जबरदस्ती भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे क्योंकि जनता अब इनके बहकावे व डर में आने वाली नहीं है।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique