मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए निर्वाचन विभाग लगाएगा छबील, बटेगा नींबू पानी
PNN/ Faridabad: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने प्रदेश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे मतदाता स्लिप तथा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्रों का वितरण शीघ्र संपन्न करवाएं। सभी अधिकारी वैब कास्टिंग से संबंधित मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए भी टीमें गठित करें, ताकि इन मतदान केंद्रों की वैब कास्टिंग सही तरीके से करवाई जा सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कांफ्रैंस के माध्यम से लोकसभा आम चुनाव 2019 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उड़नदस्ता टीमों के सभी वाहनों पर शीघ्र जीपीएस लगवाया जाए तथा आयोग को पोस्टल बैलेट की मांग भेजी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व 11 मई तथा मतदान के बाद 13 मई को समय पर सभी रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित किया जाए। मतदान के दिन 12 मई को हर दो घंटे बाद मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट सुबह 9 बजे, 11 बजे, दोपहर 1 बजे, 3 बजे, सायं 5 बजे तथा सायं तथा 7 बजे रिपोर्ट भिजवाई जाए एवं इस रिपोर्ट में मतदान प्रतिशत के सही आंकड़े ही भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। मतदान के दिन निर्बाध बिजली सप्लाई हेतू सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं, ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मतदान केंद्रों पर पेयजल सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बूथ स्तर अधिकारी मतदाता स्लिपों का वितरण घर-घर जाकर करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के मतदान हेतू भी चुनाव डयूटी सर्टिफिकेट व पोस्टल बैलेट हेतू आवेदन लिए जाएं तथा इसके लिए स्टाफ नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव के दौरान किसी कारणवश इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन बदलनी पड़ जाए तो पुरानी मशीन पर लाल स्टीकर तथा बदली गई मशीन पर नीला स्टीकर लगाया जाए, ताकि बाद में इन मशीनों की पहचान करने में आसानी हो सके। मतदान के बाद इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों व वीवीपैट को सुरक्षित रखने के लिए स्थापित किए गए स्ट्रांग कक्षों में सुरक्षा के सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। वीवीपैट को मतदान केंद्रों तक ले जाते समय ट्रांजिट मोड में ही रखा जाए।
राजीव रंजन ने कहा कि सभी जिलों में मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए 5 मई रविवार को विभिन्न स्थलों पर पानी की छबीलें भी लगाई जाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने कहा कि जिला में 5 मई को मैट्रो स्टेशनों,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और टोल टैक्स पर छबीलें लगाकर लोगों को नींबू पानी पिलाया जाएगा तथा उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। वैब कास्टिंग की निगरानी हेतू पांच टीमें गठित की गई हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा लांच की गई सभी एप डाउनलोड करवा दी गई है तथा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त सभी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्रों का वितरण करवा दिया गया है तथा जिला में मतदाताओं को मतदाता स्लिपें उपलब्ध करवा जा रही है। आगामी 2 दिनों में मतदाता स्लिपों का वितरण करवा दिया जाएगा। वैब कास्टिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों की पहचान कर ली गई है तथा इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर सहायक रिटरनिगं अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधीश फरीदाबाद सतबीर मान, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधीश त्रिलोक चंद,सहायक रिटरनिगं अधिकारी एवं ओ हुड्डा भारत भूषण गोगिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश बैलीना, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकार राकेश कुमार मोर, सहायक रिटरनिगं अधिकारी एवं डीआरओ डाक्टर नरेश कुमार, डीआईओ एलएन मित्तल, चुनाव नायब तहसीलदार दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।