Post

डेयरडेविल्स एक्स स्पोर्ट्स क्लब ने जीता फाइनल मैच

PNN/ Faridabad: पाली के रविंद्र फागना क्रिकेट अकेडमी के मैदान पर आज 6th रविंद्र फागना क्रिकेट लीग का फाइनल मैच हुआ। इसमें डेयरडेविल्स एक्स स्पोर्ट्स क्लब ने रविंद्र फागना क्रिकेट अकेडमी को 23 रन से शिकस्त दी। मैच में कपिल सैनी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया जबकि बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द टूर्नामेंट यश पाल डागर, डेयरडेविल्स एक्स, बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट राजेश बघेल आरपीसीए, मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चंद्र पाल सैनी डेयरडेविल्स एक्स और बेस्ट आल राउंडर ऑफ़ द टूर्नामेंट अनिक गौर, आरपीसीए को दिया गया।

रविंद्र फागना क्रिकेट अकेडमी ने टॉस जीत कर डेयरडेविल्स एक्स स्पोर्ट्स क्लब को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। डेयरडेविल्स की टीम निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनायी। टीम की ओर से यशपाल डागर ने 2 छक्के और 4 चौक्के की मदद से 65 गेंदों पर 58 रन बनाये और अनुभव आहूजा ने 43 रन बनाये।

रविंद्र फागना क्रिकेट अकेडमी की ओर से दीपक भड़ाना ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि विवेक कुमार ने 5 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए और धर्मेंद्र नागर ने 5 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिए।
इस लक्ष्य का पीछा करते रविंद्र फागना क्रिकेट अकेडमी ने 24.5 ओवर में 149 रनों पर सीमट गई। बल्लेबाज दीपक चंदीला ने 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 37 रन जबकि आज़म खान ने 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 36 रन बनाए।
डेयरडेविल्स एक्स स्पोर्ट्स क्लब की ओर से चंद्रपाल सैनी, रवि तेवतिया और कपिल सैनी ने 3-3 विकेट चटकाए।

इस मैच में बतौर मुख्यातिथि महेंद्र सिंह, सीनियर सूबेदार मेजर आर्मी, शिव दत्त शर्मा सूबेदार आर्मी, देवेंद्र भड़ाना,सतीश फागना वरिष्ठ भाजपा नेता और रविंद्र फागना प्रेजिडेंट रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique