अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट: रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने 60 और स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट एकेडमी ने 126 रनो से जीता मैच
PNN/ Faridabad: 3rd रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 ओपनिंग मैच आज रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी और एपीजे क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिया। टीम के बल्लेबाज समीर खान ने 11 चौकों की बदौलत 59 गेंदों पर 74 रन बनाए जबकि रिजवान खान ने 3 चौकों की बदौलत 32 गेंद पर 31 रन बनाए।
एपीजे क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लक्षित भाटिया ने 5 ओवर में 14 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि अरुण वर्मा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया। निकुंज मदान और वंश कंबोज ने भी 1-1 बल्लेबाजों को आउट किया। एपीजे क्रिकेट अकैडमी 169 रनों की जवाबी पारी खेलते हुए 20.2 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज सुमित कुमार ने 3 चौके की बदौलत 40 गेंद पर 27 रन बनाए निकुंज मदान ने 3 ओवर में 23 गेंदों पर 16 रन बनाए।
रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए समीर खान ने 4 ओवर में 5 रन देकर सबसे अधिक 5 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि मन्नान ने 2.2 ओवर में 12 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया। माधव अरोरा, यश पंचाल और चंद्र शेखर ने भी 1-1 बल्लेबाजों को आउट किया। रविंद्र फागन क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 60 रनो से जीत गई. इस मैच के मैन ऑफ द मैच समीर खान रहे.
3rd रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेकंड मैच में रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशनल क्लब और स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट अकैडमी के बीच खेले गए इस मैच में स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाया। बल्लेबाज हर्ष यादव ने 57 रन और ऋषभ भाटिया ने 35 रनों की पारी खेली। रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए डेविड गर्ग ने 5 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि आयुष वर्मा दीपांशु भड़ाना और काव्या गर्ग ने 1-1 बल्लेबाजों को आउट किया। रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशनल क्लब 18.1 ओवर में 44 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज अनस सैयद एक चौके की बदौलत 51 गेंद पर 21 रन बनाए। स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु ने 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए, ऋषभ भाटिया ने एक ओवर में बिना रन दिए 2 विकेट लिए, मानस भाटिया ने 2.1 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए, ध्रुव शर्मा, वेदांत खुराना और सुजल डूडेजा ने भी 1-1 बल्लेबाजों को आउट किया। स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 126 रनो से जीत गई. इस मैच के मैन ऑफ द मैच ऋषभ भाटिया रहे.