Post

संडे कारपोरेट क्रिकेट लीग: रॉयल स्ट्राइकर्स और चेयरमैन एक्स आई ने जीते मैच

PNN/ Faridabad: 9th रविंद्र फागना संडे कारपोरेट क्रिकेट लीग पाली स्थित, रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में रॉयल स्ट्राइकर्स और यूरोप दी टूर पीवीटी. एलटीडी. के बीच खेले गए इस मैच में रॉयल स्ट्राइकर्स ने 5 विकेट से मैच जीत गया. टॉस जीतकर रॉयल स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी का मौका यूरोप दी टूर को दिया। यूरोप दी टूर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाया। बल्लेबाज अंकित ने 45 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 43 रन बनाए जबकि रवि शर्मा ने 34 रन बनाए। रॉयल स्ट्राइकर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमन भार्गव ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए वही सेली, विशाल यादव और प्रवीण डागर ने भी 1-1 बल्लेबाजों को आउट किया। रॉयल स्ट्राइकर्स की तरफ से 13.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाया गया. बल्लेबाज राहुल शर्मा ने 20 रन और प्रवीण डागर ने 21 रन की पारी खेलें। यूरोप दी टूर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिनेश ठाकुर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए वही बसंत रंगा, परीक्षित ठकुराल और रवि शर्मा ने 1-1 विकेट लिए. इस मैच के बेस्ट बॉलर दिनेश ठाकुर, बेस्ट बैट्समैन प्रवीण डागर और बेस्ट प्लेयर अमन भार्गव रहे.

वही दूसरा मैच विराट स्पोर्ट्स क्लब और चेयरमैन एक्स आई के बीच खेला गया. चेयरमैन एक्स आई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज अमित कौशल ने 44 रन और गौरव सचदेवा ने 23 रन की पारी खेले। विराट स्पोर्ट्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए धर्मेंद्र कसाना ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि गुलशन और देशराज ने 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया। विराट क्रिकेट क्लब अपनी बारी खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाया। बल्लेबाज धर्मेंद्र कसाना ने 40 रन, प्रशांत लाखवां ने 41 रनो की पारी खेले। चेयरमैन एक्स आई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जीतू ने 3 विकेट लिए हेमंत ने 2 विकेट लिए और अमित कौशल, यतिन कुमार और अभिषेक ने 1-1 बल्लेबाज को आउट किया। चेयरमैन एक्स आई ने 17 रनों से मैच जीत गया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमित कौशल, बेस्ट बॉलर जीतू और बेस्ट बैट्समैन धर्मेंद्र कसाना रहे.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique