Post

सहशोला में भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह पर जमकर बरसे कैप्टन अजय सिंह यादव

Prime News/ Mevat: गुरुग्राम लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि देश की मौजूदा सरकार ने पांच साल से झूठ, फूट व लूट की राजनीति की है। देश में आपसी भाईचारा को खत्म किया है। भाजपा जुमलों की सरकार रही है। जिसे देश की जनता बखूबी समझ चुकी है और अब वक्त आ गया है भाजपा सरकार को सबक सिखाने के लिए।
दरअसल कैप्टन अजय यादव तावडू के सहशोला में कांग्रेस पार्टी की विधानसभा के भावी उम्मीदवार डॉक्टर शमसुद्दीन द्वारा आज आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कैप्टन अजय यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी बारिश होने के बाद भी भारी तादाद में लोग यहां डटे रहे, जो इस बात को दर्शाता है कि आप सभी की आस्था कांग्रेस पार्टी के साथ है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का मेवात के प्रति रवैया बेहद उदास रहा और जो कुछ मेवात में विकास किया गया वह कांग्रेस सरकार में मेरे द्वारा किया गया है. कैप्टन यादव ने कहा कि देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपने संविधान में लिखा था कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, यहां हर किसी को अधिकार है अपने धर्म का पालन करने और चैन व अमन से रहने के लिए, लेकिन जिस प्रकार से इस सरकार में दलितों के खिलाफ, माइनॉरिटी के खिलाफ, बैकवर्ड के खिलाफ और पूरे हरियाणा में जो भाजपा सरकार का रवैया रहा है वह बहुत ही पक्षपात पूर्ण रहा है. उन्होंने कहा कि आपने खुद देखा होगा की हरियाणा को 4 मरतबा जलाया गया और यह जो भी कुछ हुआ वह सब बीजेपी सरकार की शह में हुआ. बीजेपी ने जो समाज में जहर घोला है मैं समझता हूं कि उसको खत्म करने में बहुत समय लगेगा. जिस तरीके से 5 वर्ष में महंगाई बढ़ी है लोगों पर अत्याचार बढ़ा है इससे हम लोग 10 साल पीछे चले गए. कैप्टन यादव ने कहा कि आज लोगों को यहां बुलेट ट्रेन नही बल्कि रोजगार चाहिए, किसानों को उनका वाजिब भाव चाहिए. कैप्टन ने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया था कि किसानों को हम डेढ़ गुना मुनाफा देंगे उसके बजाए मात्र ₹6000 किसानों को अपमान के रूप में दिया है, लेकिन हमारी सरकार ने फैसला लिया है इस अपमान के बदले में हम न्याय करेंगे. राहुल गांधी ने यह फैसला लिया है कि हम लोगों को रुपए ₹72000 सालाना देंगे और यह रकम महिलाओं के खाते में आएंगे यह इसलिए है क्योंकि महिलाएं घर चलाती हैं।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी ने राम को धोखा दिया, गंगा को धोखा दिया और गाय आवारा सड़कों पर घूम रही हैं. खातों में रकम नहीं आई. रमजान के महीने में साजिश के तहत वोटिंग का दिन रखा लेकिन मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ है. मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि यकीन है कि मैं सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह से चुनाव जीत रहा हूं. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार कहते हैं कि मुझे मेवात की वोटों की जरुरत नहीं है लेकिन 2014 में क्या वे मेवात के लोगों की वोटों के बगैर ही सांसद बन गए थे।
कैप्टन यादव ने कहा कि वह हिन्दू-मुसलमान की राजनीति नहीं करते बल्कि इंसानियत की राजनीति करते हैं।
उन्होंने आगामी 12 मई को कांग्रेस को वोट देने की अपील की. साथ ही रमजान के महीने में मतदान का दिन होने की वजह से दवा यानि वोट और दुआ करने की बात भी कही. कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि अगर जनता ने मुझे सांसद चुना तो मेवात को रेल, यूनिवर्सिटी, मेवात कैनाल से जोड़ा जाएगा।
वहीं इस मौके पर मौजूद हजारों की संख्या में लोगों को डॉक्टर शमसुद्दीन ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने को कहा उन्होंने कहा कि कैप्टन अजय सिंह यादव पहले भी 6 बार सांसद रह चुके हैं और अपने शासनकाल में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं अगर आप लोगों ने कैप्टन यादव को पुनः सत्ता में लाएं तो वह हॉस्पिटल, अच्छे डॉक्टर, रोजगार का बंदोबस्त, महिलाओं की सुरक्षा, बच्चों के लिए स्कूल/कॉलेज और मूलभूत सुविधाएं इस क्षेत्र के लोगों के लिए मुहैया कराए जाएंगे.
डॉक्टर शमसुद्दीन ने लोगों से अपील किया की आगामी 12 तारीख को सुबह सबसे पहले लाइन में लगकर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालकर एक मिसाल बना दें और भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह का घमंड तोड़ दें , जिसका लोगों से 5 साल तक कोई वास्ता नहीं रहा. वह सिर्फ अपने चहेतों का काम करता है और एसी में बैठता है उसका आम जनता से कोई लेना देना नहीं है. वह अभी भी अपना गुस्सा दिखा रहा है और कहता है की मेवात के लोग मुझे वोट दे या ना दे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन अब मेवात के लोगों को कांग्रेस को वोट देकर भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक शदीदउर रहमान, शाहिदा, बदरुद्दीन, मेहताब अहमद, खुर्शीद अहमद, शब्बीर पहलवान, शकूर खान, हाजी अकबर अली, संजय नंबरदार, प्रकाश बेदी, प्रदीप खटाना, भरत डोंगर, मंजू डोंगर, राजेंद्र गुप्ता, मनीष खटाना, चेयरमैन रुस्तम पहलवान, फखरुद्दीन आदि अन्य समस्त कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique