Post

युवती का पीछा करना युवक को पड़ा भारी, युवक को लगाए कई तमाचे

PNN/Faridabad: कॉलेज में अपनी सहपाठी युवती का पीछा करना और उसे दूसरे युवकों से बात करने से मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। शनिवार दोपहर को एनआईटी एक मार्केट में पीछा कर रहे युवक को पीड़ित युवती ने भरे बाजार में रोक लिया और युवक को कई तमाचे रसीद कर दिए। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस की राइडर भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई। इस दौरान लोगों ने इसकी वीडियो बना ली, जो कुछ ही देर में वायरल हो गई। 
 घटना एनआईटी एक मार्केट में मिलाप दवाखाना चौक की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में पहले तो रोते हुए युवती पुलिसकर्मी को बता रही है कि युवक अक्सर उसका पीछा करता रहता है। उसे कॉलेज में दूसरे युवकों से बात करने से मना करता है। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।। युवक कभी कान पकड़ कर तो कभी हाथ जोड़कर युवती से माफी मांगता दिखाई दे रहा है। 
 

इस दौरान वहां खड़े एक व्यक्ति ने युवक को दो-तीन चाटे लगाए। युवती ने पुलिसकर्मी से कहा कि युवक के परिजनों का फोन नंबर लेकर उसके माता-पिता को बुलाया जाए। फिर अचानक युवती ने युवक को झापड़ रसीद करते हुए कहा कि तूने यूनिवर्सिटी में मुझे थप्पड़ मारा था, यह उसके लिए और उसके बाद युवती ने उसे कई थप्पड़ रसीद कर दिए। मामला बिगड़ता देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी युवक को लेकर थाने चले गए। 
 

थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण ने बताया कि युवती ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी, जिस पर युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique