महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, स्कूल-कॉलेज बंद, नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार
PNN/ Agency: महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुणे में स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है. सभी सरकारी, धार्मिक और राजनीतिक, सामाजिक कार्यक्रमों सहित सभी सार्वजनिक कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को इसकी घोषणा की है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य में एक दिन में 6971 केस सामने आए हैं जबकि मुंबई में 850 लोग संक्रमित मिले हैं. इसके साथ महाराष्ट्र में सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर भी विचार कर रही है. महाराष्ट्र में उद्धव सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर एक बैठक करने वाली है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
पुणे में सभी स्कूल-कॉलेज बंद
पुणे में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए यहां सभी स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है. पुणे के संभागीय आयुक्त ने बताया कि रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक COVID19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए, आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को छोड़कर किसी को भी आने- जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुणे जिले में स्कूल और कॉलेज 28 फरवरी तक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन कल से लागू हो जाएगी.
नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार
महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है. महाराष्ट्र में COVID-19 मामलों में हालिया उछाल के मद्देनजर उद्धव सरकार ने वायरस पर अंकुश लगाने के लिए एक नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है. राज्य के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वाडेतीश्वर ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि इस पर राज्य सरकार जल्द ही फैसला लेगी. उन्होंने बताया कि इसको लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक होने वाली है, जिसमें इसको लेकर फैसला लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- शादी-समारोह में बर्तन निशुल्क मुहैया कराएगा नगर निगम…कॉल करें