Post

IIT में एडमिशन इस बार होगा आसान, बस 12वीं पास होना है जरूरी

PNN India: इस कोरोना काल में सरकार ने IIT में प्रवेश के नियमों में सत्र 2020-21 के लिए बड़े बदलाव को मंजूरी दी है. इसके तहत छात्रों को आइआइटी में प्रवेश के लिए अब 12वीं में 75 फीसद अंकों या फिर टॉप-20 परसेंटाइल जैसे मापदंडों की बाध्यता नहीं रहेगी. उन्हें अब जेईई एडवांस की मेरिट के आधार पर ही सीधे प्रवेश मिलेगा. हालांकि, उन्हें 12वीं पास होना जरूरी होगा.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को घोषणा की है कि कोरोना के चलते विभिन्न बोर्डों द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा को आंशिक रूप से रद्द करने की वजह से इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने प्रवेश मानदंडों में छूट देने का निर्णय किया है.

एचआरडी मंत्री निशंक ने इसको लेकर ट्वीट किया है. निशंक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस में पास होने होने के अलावा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते थे या फिर पात्रता परीक्षा में शीर्ष 20 पर्सेंटाइल में स्थान बनाना होता था.

निशंक ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “बोर्डो द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा को आंशिक रूप से रद्द करने के मद्देनजर संयुक्त नामांकन बोर्ड (जेएबी) ने इस बार जेईई एडवांस 2020 पास छात्रों के लिए प्रवेश मानदंडों में छूट देने का फैसला किया है.”

एक अन्य ट्वीट में निशंक ने लिखा, “ऐसे पात्र उम्मीदवार जिन्होंने 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की है, वे दाखिला लेने के पात्र होंगे और उन्हें मिले अंकों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.”

बता दें कि इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) जेईई एडवांस परीक्षा के सिलेबस को कम करने और प्रवेश परीक्षा फॉर्मेट को बदलने पर चर्चा करेगा. इस साल, आईआईटी दिल्ली जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन कर रहा है.

यह भी पढ़ें-

ब्रेकिंग न्यूज़: रोहतक PGI में कोरोना वैक्सीन की ट्रायल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिया यह संकेत

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique