Post

महंगाई की मार: आज से रसोई गैस सिलेंडर ₹50 महंगा

PNN/ Faridabad: केंद्र सरकार की ओर से लगातार जनता को झटके दिये जा रहे हैं. एक तरफ पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ LPG गैस के दाम भी आसमान छू रहे हैं. नये आदेश के मुताबिक रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) सोमवार से 50 रुपये महंगा मिलेगा. दिल्ली में इसकी कीमत 769 रुपये होगी.

Screenshot

देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. कुछ जगहों पर इसके दाम 90 से 100 रुपयों के बीच है. मध्य प्रदेश में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 95 रुपये में बिक रहा है. देश में पिछले 6 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है. इसके दामों की रोज समीक्षा की जाती है. जबकि एलपीजी गैस के दामों की 15 दिनों में समीक्षा की जाती है.

सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल और प्राकृतिक गैस के बढ़ते दामों के कारण भारत में भी इसकी कीमत में तेज बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि आलोचकों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल पर भारी केंद्रीय और राज्य के करों की वजह से दाम इतने ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें- 15 फरवरी से FASTag होना अनिवार्य: परिवहन मंत्री

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique