ब्रेकिंग न्यूज़: चंडीगढ़ में भी Coronavirus के दो संदिग्ध मरीज आए सामने
PNN India: दिल्ली के बाद अब चंडीगढ़ में भी कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज सामने आए हैं. दोनों मरीजों को पीजीआई (PGI) भर्ती करवाया गया है. हाल ही में दोनों संदिग्ध इंडोनेशिया और सिंगापुर से लौटे हैं. इनमें से एक सेक्टर-20 निवासी 29 वर्षीय युवक जबकि दूसरा सेक्टर-50 निवासी 30 वर्षीय युवक है. दोनों को पीजीआई के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
दोनों संदिग्धों के सैंपल एम्स दिल्ली भेजे गए. रिपोर्ट 24 घंटे में आने की संभावना है. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. दोनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
गौरतलब है कि, पीजीआई में पहले भी दो संदिग्ध मामले आए थे, जिसमें एक मरीज मोहाली और दूसरा सेक्टर-37 निवासी था. इनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी.
पीजीआई के प्रवक्ता डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि दोनों मरीजों को सर्दी और जुकाम की शिकायत है. दोनों युवकों को आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. दोनों के परिवार को भी सावधानी बरतने को कहा गया है. संदिग्ध मरीज मिले तो इस नंबर पर करें कॉल शहर में किसी भी व्यक्ति में कोरोनावायरस के लक्षण दिखें तो हेल्पलाइन नंबर 9779558282 पर कॉल कर तत्काल सूचना दें.
बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन के तहत कोरोना वायरस को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित की है. लोग इस बीमारी को लेकर पैनिक न क्रिएट करें. साबुन और पानी से हाथ साफ रखने से इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है. कोरोना वायरस प्रभावित सभी देशों में ट्रैवल टालने की जरूरत है.