Post

मजदूरों को घर वापसी के लिए तमिलनाडु कांग्रेस आई आगे, सीएम फंड में दिए ₹1 करोड़…कहा मजदूरों का है किराया

PNN India: मजदूरों को अपने राज्य लौटने के लिए ट्रेन किराया मुहैया कराए जाने के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के फैसले के बाद तमिलनाडु में पार्टी ने राज्य सरकार को एक करोड़ रुपये दिए हैं। तमिलनाडु कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस फंड का इस्तेमाल दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के किराये के लिए किया जाना चाहिए.

बता दें कि कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश इकाइयों से मजदूरों का किराया खर्च उठाने के लिए कहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस इस मुहिम को एक जन-आंदोलन का रूप देने भी की कोशिश कर रही है.

सोनिया गांधी के फैसले के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने इस मसले पर ट्वीट किया है.

अहमद पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार कोषाध्यक्ष होने के नाते मैं सभी प्रदेश कांग्रेस इकाइयों से ये अपील करता हूं कि प्रवासी मजदूरों के टिकट खर्च को लेकर हर मुमकिन प्रयास करें ताकि वो अपने घरों को जा सकें. इसके साथ ही अहमद पटेल ने कांग्रेस की प्रदेश इकाइयों से ये भी कहा है इस कदम को एक जन-आंदोलन बनाया जाये और अगर किसी भी मदद की जरूरत हो तो कांग्रेस हेडक्वार्टर में संपर्क करें.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique