Post

IIT और AIIMS के पूर्व छात्रों ने कोरोना की रोकथाम के लिए बनाया ‘एयरलेन्स माइनस कोरोना’ यंत्र

PNN India: आइआइटी और एम्स के पूर्व छात्रों देबयान साहा और शशि रंजन ने कोरोना वायरस के खिलाफ ‘एयरलेन्स माइनस कोरोना’ नाम से एक यंत्र बनाया है। यह सड़कों पर चलते हुए शहर को संक्रमण मुक्त करता चलेगा।

यह यंत्र अस्पताल, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, शॉपिंग मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाएगा और उसकी सतह को संक्रमण मुक्त कर देगा, जहां से कोरोना का प्रसार हो सकता है। इन दोनों के अनुसार, कोरोना वायरस को मारने के लिए पानी की बूंदों में बिजली का प्रवाह किया जाता है। उन्होंने चार्ज या आयनित पानी की बूंदों का उपयोग करके कोरोना वायरस को मारने का एक नया तरीका ईजाद किया। कोरोना डिस्चार्ज का उपयोग करके पानी की बूंदों को आयनित किया जा सकता है।

ऐसे आयनित पानी की बूंदें प्रोटीन के ऑक्सीकरण के जरिये गैर हानिकारक अणु बनने में मदद कर सकती हैं। ऑक्सीकरण सबसे शक्तिशाली रोगाणुरोधी उपायों में से एक है। उन्होंने कहा कि यह तकनीक पूरे शहर को संक्रमण मुक्त कर सकती है। उन्होंने बताया कि कई उपाय ऐसे हैं, जिनके जरिये वायरस को निष्‍क्र‍िय किया जा सकता है। अल्कोहल उनमें से एक है। अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर किसी व्यक्ति को या छोटे पैमाने पर सतहों को संक्रमण मुक्त करने में कारगर है। लेकिन, पूरे शहर को संक्रमण मुक्त करने में यह अक्षम है।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique