बी.के.एन प्लेवे एंड कैरियर एकेडमी, पौली मे मनाया गया गणतंत्र दिवस
PNN/ Lucknow, (अख्तरी खातून): बी.के.एन प्लेवे एंड कैरियर एकेडमी, पौली मे गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया प्रिंसिपल रामबचन ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया बच्चों ने विभिन्न प्रकार के देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
प्रिंसिपल रामबचन ने बताया कि स्कूली बच्चे पूरी तरह से देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आए. स्कूल में आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम देशभक्ति एवं कर्तव्य के प्रति जागरूकता के रंग में रंगा हुआ था. नन्हे बच्चों ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र नेताओं की वेशभूषा में कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.
रामबचन ने अपने संबोधन में छात्रों को अपने देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थी देश का भविष्य हैं ऐसे में विद्यार्थियों को देश की सभी गतिविधियों से परिचित होना चाहिए। युवाओं को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। सकारात्मक सोच से ही देश को बेहतर बनाया जा सकता है। इस अवसर पर एकेडमी के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे.