Post

राजस्थान में सियासी संकट के बीच सीएम गहलोत के करीबियों पर ED का छापा

PNN India: राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच आज सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी नेताओं के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की. दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौड़ के प्रतिष्ठान और घर पर छापा मारा. ये दोनों कांग्रेस के बड़े नेता और सीएम गहलोत के खास माने जाते हैं.

अशोक गहलोत के करीबी और ज्वैलरी फर्म के मालिक राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड की है. इस रेड की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी गई है. आईटी की टीम केंद्रीय रिजर्व पुलिस के साथ मिलकर ये रेड कर रही है.

आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की टीम राजस्थान में छापेमारी कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के पार्टनर रविकांत शर्मा ईडी के रडार पर हैं. शर्मा और वैभग गहलोत बिजनेस पार्टनर हैं.
रविकांत शर्मा को ईडी ने कुछ दिन पहले ही तलब किया था. अब उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, ईडी का ये कहना है कि आयकर विभाग की रेड से उनका कोई कनेक्शन नहीं है.

ईडी को शक है कि बड़े पैमाने पर विदेशों से पैसे का लेन-देन हुआ है. ये बताया जा रहा है कि रविकांत शर्मा ने मॉरिशस से 96.7 करोड़ रुपये रिसीव किए. जयपुर के लग्जरी होटल फेयरमॉन्ट में भी रविकांत शर्मा की हिस्सेदारी बताई जा रही है.

गौरतलब है कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कांग्रेस से नाराज हैं. उन्होंने विधायक दल की बैठक तक में शामिल होने से इनकार कर दिया है. सचिन पायलट का कहना है कि उनके पास 30 विधायक हैं और अशोक गहलोत की सरकार अल्पमत में आ गई है. इस बीच जयपुर में अशोक गहलोत लगातार विधायकों को जमा कर रहे हैं, मीटिंग भी होनी है, लेकिन उससे पहले ही आयकर विभाग और ईडी की छापेमारी हो रही है.

यह भी पढ़ें-

HBSE 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, देखने के लिए यहां क्लिक करें

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique