दिव्यांश कोहली ने खेला हरफनमौला खेल, टीम को मिली 190 रन से जीत
PNN/ Faridabad: 5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट (क्वाटर फाइनल) मैच में रावल क्रिकेट एकेडमी ने जेपी क्रिकेट एकेडमी को 190 रन के भारी अंतर से हराया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. जेपी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया. रावल क्रिकेट एकेडमी की ओर से टीम ने 40 ओवर में 10 विकेट पर 262 रन बनाए. बल्लेबाजी करते हुए संदीप परिहार ने 58 रन, दिव्यांश कोहली ने 35 रन और विराट त्यागी ने 32 रन बनाए. जेपी क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रुद्रा अत्री और एकम मेहरा ने 2-2 विकेट सुशांत, अक्षित शर्मा ने 1-1 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए जेपी क्रिकेट एकेडमी ने 33 ओवर में 10 विकेट पर 72 रन बनाकर हार गई. बल्लेबाजी करते हुए सार्थक ने 18 रन, सुशांत ने 12 रन और सक्षम अधाना ने 6 रन बनाए. रावल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए दिव्यांश कोहली, कर्तव्य ने 3-3 विकेट, अंशुल यादव ने 2 विकेट और कुशाग्र ने 1 विकेट लिए. सुनील चौधरी ने मैन ऑफ द मैच दिव्यांश कोहली को दिया. जिसने 39 बॉल में 35 रन बनाए और 8 ओवर में 4 ओवर मिडल निकाल कर 13 रन देकर 3 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- विष्णु की शानदार गेंदबाजी से एंजल क्रिकेट एकेडमी को मिली 7 विकेट से हार