करन डेढा की छक्के चौके की बौछार और धारीदार गेंदबाजी SKJCA पर पड़ा भारी
PNN/ Faridabad: फ़र्स्ट आर.के 40 ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी (पाली) ने एसकेजेसीए को 30 रन से हराया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला फरीदाबाद स्थित आर.के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया.
एसकेजेसीए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में 10 विकेट पर 243 रन बनाए. बल्लेबाज करन डेढा ने 111 रन, पीयूष श्रीवास्तव ने 31 रन और मोहित चौधरी ने 22 रन बनाए. एसकेजेसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए रूपेश भाटी ने 5 विकेट, चिराग त्यागी, साजिद सैफी ने 2-2 विकेट और साहिल अधाना ने 1 विकेट लिए.
243 रन के जवाब में एसकेजेसीए को 38 ओवर में 10 विकेट पर 213 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाज ध्रुव पराशर ने 59 रन, विवेक रुटेला ने 51 रन और राहुल यादव ने 29 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक कुमार, करन डेढा ने 2-2 विकेट, प्रिन्स लक्ड़ा, आर्यन बैसोया, सोमांश सिंह और धीरू सिंह ने 1-1 विकेट लिए. मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए करन डेढा को मैन ऑफ द मैच दिया गया. करन डेढा ने 84 बॉल में 10 चोंके 7 छक्के लगाकर 111 रन बनाए और गेंदबाज़ी में 8 ओवर में 53 रन देकर 2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- सेमीफाइनल मैच में माही क्रिकेट क्लब ने वान्या क्रिकेट एकेडमी को हराया