18 अप्रैल से शुरू हो रहा है KPL-2, खिलाड़ियों के लिए यह व्यवस्था
PNN/ Faridabad: करहाना प्रीमियर लीग (केपीएल सीजन-2), कराहना क्रिकेट ग्राउंड पर आगामी 18 अप्रैल से आरंभ हो रहा है. जिसमें कुल 20 टीमें, चार अलग-अलग ग्रुप में खेलते हुए नजर आएंगी.
केपीएल आयोजक मनमोहन रावत ने PNN के माध्यम से इस बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में 20 टीमें चार अलग-अलग पूल में खेलती हुई नजर आएंगी. हर पूल में 5 टीमों को रखा गया हैं, हर टीम को 4 लीग मैच खेलने होंगे और हर पूल से 2 टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी. यह टूर्नामेंट लगभग 2 से 3 महीने तक चलेगा और सारे मैच वीकडेज में खेले जाएंगे जबकि प्रत्येक संडे को 3 मैच खेले जाएंगे.
पुल ए
अचीवर्स क्रिकेट क्लब
द येलो कैप्स
द ब्लू कैप्स
फायरस्टैशन इलेवन
सुप्रीम लायर्स क्रिकेट क्लब
पुल बी
फरीदाबाद सुपर किंग्स क्रिकेट क्लब
जेएसआर स्क्वाड क्रिकेट क्लब
के एन पी क्रिकेट क्लब
राइजिंग स्टार्स 3 क्रिकेट क्लब
रोजर्स इलेवन क्रिकेट क्लब
पुल सी
क्रिक ब्रदर्स क्रिकेट क्लब
डियर डेविल्स क्रिकेट क्लब
ओडी ड्रीम्स चीयर्स क्रिकेट क्लब
स्कैड क्रिकेट क्लब
यूके राइजिंग स्टार्स क्लब
पुल डी
एफसीसी फरीदाबाद
शील्ड क्रिकेट क्लब
सेमशर्स क्रिकेट क्लब
सनराइजर्स इलेवन क्रिकेट क्लब
यूनाइटेड इलेवन क्रिकेट क्लब
टूर्नामेंट के मीडिया मैनेजर सुशील ममगाई ने बताया कि सारे मैच क्रिक हीरोज पर लाइव स्ट्रीमिंग के साथ खेले जाएंगे. जिसमें ऑनलाइन स्कोरिंग क्रिक हीरोज पर की जाएंगी और क्रिक हीरोज फेंटेसी पर भी सारे मैच आएंगे.
वहीं ग्राउंड मैनेजर पंकज करहाना ने बताया कि इस बार केपीएल पहले से भी अच्छा और शानदार होगा और सभी टीमों के लिए पहले से जायदा सुविधाएं दी जाएंगी.
यह भी पढ़ें- केसरी मारवल्श ने निष्कर्ष-11 को हराकर फ़ाइनल में बनाई अपनी जगह