Post

128 रन की तूफानी पारी खेलकर मनोज डागर ने टीम को दिलाई जीत

PNN India: 1st रविंद्र फगना T20 क्रिकेट मैच लीग में राइजिंग क्रिकेट एकेडमी सोहना ने एकलव्य क्रिकेट एकेडमी फरीदाबाद को 145 रन से हराया. बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए धर्मेंद्र खटाना और अरुण शर्मा एडवोकेट के द्वारा मनोज डागर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर 20-20 ओवर का खेला गया. एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. जिससे राइजिंग क्रिकेट एकेडमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 264 रनों की बेहतरीन पारी खेला. बल्लेबाज मनोज डागर ने टीम के लिए 128 रन और भारत ने 42 रन बनाए. एकलव्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकुल लांबा ने 4 विकेट, अशीष पांडे ने 2 विकेट, सिद्धांत शर्मा और विकास कुमार ने 1-1 विकेट लिए. जवाबी पारी खेलते हुए एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन पर सिमट गई. बल्लेबाज करण रौतेला ने 29 रन और साहिल चौहान ने 25 रन बनाए. राइजिंग क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनोज डागर और आशीष लड्डू ने 3-3 विकेट, भारत ने 2 विकेट और लोकेश ने 1 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें-

Under-19 क्रिकेट टूर्नामेंट: एसकेजीसीए ने आज क्रिकेट एकेडमी को 79 रन से हराया

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique