Post

प्रैक्टिस मैच: टीम महाराष्ट्रा को हराने में आंचल की रही अहम भूमिका

PNN/ Faridabad: रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी और टीम महाराष्ट्रा के बीच पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए प्रैक्टिस मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने टीम महाराष्ट्र को 4 विकेट से शिकस्त दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच 20-20 ओवर का खेला गया. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता मगर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिससे टीम महाराष्ट्र बल्लेबाजी करने उतरी और 19 ओवर में 100 रन पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज संकल्प कंबल और सिमरन काजी ने 28-28 रन और पाटिल दिग्विजय ने 12 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आंचल और सीमा ने 3-3 विकेट, स्नेहा यादव ने 2 विकेट और वर्षा ने 1 विकेट ली.

Players

जवाबी पारी खेलते हुए रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 16.4 ओवर में ही 6 विकेट पर 101 रन बनाकर जीत हासिल की. बल्लेबाज दीपिका ने 35 रन, नीतिका कराहना ने 26 रन और स्नेहा यादव ने 13 रन बनाए. टीम महाराष्ट्र की ओर से गेंदबाजी करते हुए रूटूजा सुखसरें ने 4 विकेट और धराते खालसे ने 1 विकेट ली. मैच के अंत में मैन ऑफ द मैच आंचल को दिया गया. जिन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट ली.

यह भी पढ़ें-

करण जुल्का की घातक  गेंदबाजी से UGCA ने जीता मैच

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique