राइजिंग क्रिकेट एकेडमी ने 5 विकेट से जीता फाइनल मैच
PNN/ Faridabad: 16th रविंद्र फागना मिक्स कॉरपोरेट 30+ T-20 क्रिकेट (फाइनल मैच) में राइजिंग क्रिकेट एकेडमी (सोहना) ने रेड हॉकस जीबीजी टीम को 5 विकेट से हराया. रविंद्र फगना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर यह मुकाबला खेला गया. राइजिंग क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया. रेड हॉकस जीबीजी टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए. टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए विकास बेदी और अरशद हुसैन ने 37-37 रन, इरफ़ान सालाहेड़ी ने 14 रन और परमेश ने 12 रन बनाए. राइजिंग क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजेंदर ने 2 विकेट, केपी भामला गुर्जर, जितेंदर कुमार और अंशुल पहवा ने 1-1 विकेट विकेट लिए.
जवाबी पारी खेलते हुए राइजिंग क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 14.5 ओवर में 5 विकेट में 146 रन बनाकर अपने लक्ष्य को हासिल किया. बल्लेबाजी करते हुए सुभाष ने 56 रन, राजू ने 33 रन और सीट्टू ने 20 रन बनाए. रेड हॉकस जीबीजी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मामचंद ने 2 विकेट, दिनेश लोहिया और दिनेश ने 1-1 विकेट लिए.
मैन ऑफ द मैच के पी भामला गुर्जर (राइजिंग क्रिकेट एकेडमी), बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच सुभाष (राइजिंग क्रिकेट एकेडमी), बेस्ट बॉलर ऑफ़ द मैच मामचंद (रेड हॉकस जीबीजी), बेस्ट फील्डर ऑफ़ द टूर्नामेंट मुकेश (राइजिंग क्रिकेट एकेडमी), बेस्ट सीरीज ऑफ़ द टूर्नामेंट राजू (राइजिंग क्रिकेट क्रिकेट एकेडमी), बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द टूर्नामेंट सुभास (राइजिंग क्रिकेट क्रिकेट एकेडमी) और बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट विजय सरपंच (शहीद राज सिंह क्रिकेट एकेडमी दमदमा) को दिया गया.
यह भी पढ़ें- समीर खान ने 126 रन और 1 विकेट लेकर RPCA को दिला दी जीत