Post

राइजिंग क्रिकेट एकेडमी ने 32 रन से दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब को हराकर जीता मैच

PNN India: 1st रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट लीग में राइजिंग क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब को 32 रन से हराकर मैच जीत लिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर 20-20 ओवर का खेला गया. राइजिंग क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 207 रन बनाया. बल्लेबाज राजू ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेले, जबकि मनोज डागर ने 1 की 31 रन और गुलशन ने 25 रन बनाए. दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनस चौधरी और आसिफ मंसूरी ने 2-2 विकेट, अनुरीत सिंह, रमेश प्रसाद और कुंज शर्मा ने 1-1 विकेट लिए.

जवाबी पारी खेलते हुए दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब की टीम ने 19.3 ओवर में 10 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच हार गई. बल्लेबाज उन्मुक्तचंद ने 64 रन, अनुरीत सिंह ने 45 रन और शिवम शर्मा ने 34 रन बनाए. राइजिंग क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष लड्डू ने 4 विकेट, विनीत शर्मा ने 3 विकेट, सूरज कुंडू, मनोज डागर और भारत ने 1-1 विकेट लिए. मैच के अंत में धर्मेंद्र फागना (पूर्व रणजी खिलाड़ी) के द्वारा आशीष लड्डू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

यह भी पढ़ें

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास के साथ ड्यूल डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करेगा जे.सी. बोस विश्वविद्यालय





Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique