रॉयल स्ट्राइकर्स ने 28 रन से जीता फाइनल मैच
PNN/ Faridabad: 14th रविंद्र फागना संडे कॉरपोरेट क्रिकेट फाइनल मैच में रॉयल स्ट्राइकर्स ने ऑल राउंडर्स क्लब को 28 रन से हराया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. इस मौके पर आज के मुख्यातिथि प्रीतम सिंह और मनमोहन दत्त (एनएलपी कोच मोटिवेशनल स्पीकर) रहे.
ऑल राउंडर्स क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रॉयल स्ट्राइकर्स टीम बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट पर 192 बनाई. टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए आशीष शर्मा ने 110 रन की तूफानी बल्लेबाजी की जबकि नितिन शर्मा ने 53 रन और आज़म खान ने 19 रन बनाए. ऑल राउंडर्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव ने 1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑल राउंडर्स क्लब की टीम को 19.4 ओवर में 10 विकेट में 164 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा. टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दीपक ने 62 रन, विक्की ने 31 रन और अमरिंदर ने 15 रन बनाए. रॉयल स्ट्राइकर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए संजीव शर्मा ने 5 विकेट, ललित वशिष्ठ ने 3 विकेट और दिलीप ने 2 विकेट लिए.
मैन ऑफ द मैच आशीष शर्मा (रॉयल स्ट्राइकर्स), मैन ऑफ़ द सीरीज आज़म खान (रॉयल स्ट्राइकर्स), बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द टूर्नामेंट आशीष शर्मा (रॉयल स्ट्राइकर्स), बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट संजीव शर्मा (रॉयल स्ट्राइकर्स) और बेस्ट फ़ाईटर ऑफ़ द टूर्नामेंट कपिल वर्मा (ऑल राउंडर्स क्लब) को दिया गया.
यह भी पढ़ें- दो मैचों में एचआरएस ड्रीम इलेवन और कालका मनीराम क्रिकेट एकेडमी की हुई जीत