PNN India: 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी (RPCA) ने जीबी स्पोर्ट्स को 9 विकेट से हराया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 45-45 ओवर का खेला गया. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिससे जीबी स्पोर्ट्स बल्लेबाजी करते हुए 20.2 ओवर में 53 रन पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज सोमबीर ने 26 रन, वंश यादव ने 6 रन, केशव दलाल और यश चौधरी ने 1-1 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए करण डेढ़ा ने 4 विकेट लिए जबकि अनिक गौर ने 3 विकेट, हर्ष फागना और अंचल सिंगला ने 1-1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 9 ओवर में 1 विकेट खोकर 54 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बल्लेबाज धीरू सिंह ने टीम के लिए सबसे अधिक 25 रन, कृष्णा भड़ाना ने 15 रन और रिजवान खान ने 11 रन बनाए. जीबी स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए यश चौधरी ने 1 विकेट लिए. इस दौरान लखन अंपायर (रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी) के द्वारा करण डेढ़ा को मैन ऑफ द मैच दिया गया.
इसी तरह एक दूसरा मैच रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने आरएलवी क्रिकेट एकेडमी के बीच आरएलवी क्रिकेट एकेडमी (गुरुग्राम) के मैदान पर खेला. जिसमें रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 5 विकेट से जीत दर्ज कराई.
आरएलवी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन बनाया. बल्लेबाज मानव ने 46 रन, रुद्रांश, अयान ने 15-15 रन और उमेश ने 14 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ ने 2 विकेट, अर्पित तिवारी, सुशांत और समीर खान ने 1-1 विकेट लिए.
जवाबी पारी खेलते हुए रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने 28.4 ओवर में 5 विकेट पर 147 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बल्लेबाज मनन यादव ने 31 रन, संदीप परिहार ने 23 रन और समीर खान ने 20 रन बनाए. आरएलवी क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए हैप्पी सिंह और हरमीत सिंह ने 2-2 विकेट और अर्जुन सिंह ने 1 विकेट लिए. अंत में समीर खान को मैन आफ द मैच दिया गया.
यह भी पढ़ें-