Post

एसकेजेसीए एकेडमी ने 161 रनों से वर्षा क्रिकेट एकेडमी को दी करारी हार

PNN/ Faridabad: 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में एसकेजेसीए एकेडमी ने वर्षा क्रिकेट एकेडमी को 161 रनों से करारी हार दीया. यह मुकाबला पाली स्थित, रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में खेला गया. एसकेजेसीए एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 221 रनों की जबरदस्त पारी खेला. बल्लेबाज शुभम भाटी ने 49 रन, योगेश पुनिया ने 44 रन और आयुष नेगी ने 35 रन के अलावा अन्य खिलाड़ियों ने स्कोर को पूरा किया. वही वर्षा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए वर्षा ने 3 विकेट, श्वेता शर्मा ने 2 विकेट, अमित झा और ऋषभ गुप्ता ने 1-1 विकेट लिए.
221 रनों की जवाबी पारी खेलते हुए वर्षा क्रिकेट एकेडमी की टीम 27.2 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज सौरभ चौधरी ने सबसे अधिक 17 रन और दीपक कुमार ने 16 रन बनाए एसकेजेसीए एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित राणा, देव बिधूरी ने 3-3 विकेट झटके, अनिल कुमार और मुकुल लांबा ने 1-1 विकेट लिए.
इस मौके पर लखन अंपायर (रविंद्र फागन क्रिकेट एकेडमी) के द्वारा देव बिधूरी को मैन ऑफ द मैच दिया गया.

यह भी पढ़ें-

सुशांत की बॉडी लेने आखिर दो एंबुलेंस क्यों पहुंची? खुल गया राज

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique