PNN/ Faridabad: 5th रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में वर्षा क्रिकेट एकेडमी ने ब्लूसीएल क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से शिकस्त दिया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. वर्षा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिससे ब्लूसीएल क्रिकेट एकेडमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.5 ओवर में 10 विकेट पर 119 रन बनाया. बल्लेबाज प्रांजल रिकवाल ने 45 रन, सूर्यांश वर्मा ने 21 रन और विरन ने 10 रन बनाए. वर्षा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम शर्मा ने 3 विकेट, अनुभव सिंह, शिवपाल ने 2-2 विकेट और नितिन शर्मा ने 1 विकेट लेने में सफल रहे.
जवाबी पारी खेलते हुए वर्षा क्रिकेट एकेडमी की टीम 12 ओवर में 20.2 ओवर में 2 विकेट पर 120 रन बनाकर जीत हासिल की. बल्लेबाज सुनील यादव ने सबसे अधिक 47 रन खेले, निखिल कुमार ने 46 रन और दीपिका ने 14 रन बनाए. अंत में निक्की (अंपायर) के द्वारा मैन ऑफ द मैच शुभम शर्मा को दिया गया.
वही एक अन्य मुकाबला शाहिद आजाद दलाल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी अंडर-13 टीम को 22 रन से हराया. दोनों टीमों के बीच बड़ा रोचक मुकाबला अचीवर्स एकेडमी एंड पार्क (गुरुग्राम) के मैदान पर खेला गया.
रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 211 रन बनाया. बल्लेबाज प्रिंस लोहिया ने 61 रन की बेहतरीन पारी खेले, साथी खिलाड़ी रिजवान खान ने 40 रन और हर्ष कुमार सिंह ने 30 रन बनाए. क्रिकेट एकेडमी अंडर-13 टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहनीश कटारिया ने 3 विकेट लिये जबकि अनिरुद्ध, निखिल जांघू ने 2-2 विकेट, जयकुमार और पेरिस डिलोन ने 1-1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट एकेडमी अंडर-13 टीम ने 49.1 ओवर में 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज कुशल ने 46 रन, निखिल जांघू ने 29 रन और अनिरुद्ध ने 14 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस लोहिया, धर्मेंद्र कसाना ने 2-2 विकेट, समीर खान, नमन डागर और रिजवान खान ने 1-1 विकेट लिए. प्रिंस लोहिया की बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया.
यह भी पढ़ें-