यश अधाना ने जे.के क्रिकेट क्लब के खिलाफ चौके-छक्के लगाकर टीम को दिलाया 132 रनों से जीत
PNN/ Faridabad: 1st गुरुग्राम अमेरजिंग टैलेंट क्रिकेट टूर्नामेंट u-14 (सेमीफ़ाइनल) मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी (आरपीसीए) ने जे.के क्रिकेट क्लब टीम को 132 रन से हराकर मैच अपने नाम किया. मुकाबला ए.ड़ी स्पोर्ट्स ग्राउंड (गुरुग्राम) के मैदान पर खेला गया. जे.के क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया. आरपीसीए की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 37.2 ओवर में 10 विकेट पर 224 रन बनाए. बल्लेबाजी करते हुए यश अधाना ने 133 रनों की तूफानी बल्लेबाजी की, अंनु भड़ाना ने 60 रन और तरुण शर्मा ने 4 रन बनाए. जे.के क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्या आनन्द, मयंक जिन्दल ने 4-4 विकेट, पावेल और सौरभ ने 1-1 विकेट लिए.
जे.के क्रिकेट क्लब अपनी बारी खेलते हुए 26.4 ओवर में 10 विकेट पर 92 रन बनाकर मैच हार गई. बल्लेबाज गौरव झा, संजीत यादव ने 17-17 रन, अभिजीत डिंगल ने 14 रन और दित्या आनंद ने 10 रन बनाए.
आरपीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए परम चंदिला, अर्नव कम्बोज, अंनु भड़ाना ने 2-2 विकेट, रिज़वान खान और इर्शान खान ने 1-1 विकेट लिए.
मैंन ऑफ़ द मैच यश अधाना को दिया गया. यश अधाना ने 101 बॉल में 12 चौके और 6 छक्के लगाकर 133 रन बनाए और बेस्ट बैट्समैन ऑफ द मैच अंनु भड़ाना को दिया गया जिसने 91 बॉल में 5 चौके लगाकर 60 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- तौफीक के 5 विकेट लेने से क्रिकेट एसोसीएसन नुह को मिली 5 विकेट से जीत